WWE Crown Jewel 2023 के मैच का हाल जानते है की किस-किस के बिच में फाइट व् लड़ाई हुई और कौन विजेता रहा और किसकी वापिसी हुई इस रोमांचिक मुकाबले में.
1. WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप (WWE World Heavyweight Champion) मैच में Seth “Freakin” Rollins ने Drew McIntyre को हराया.
2. वोमन्स वर्ल्ड चैंपियनशिप (Women’s World Champion) मैच में Rhea Ripley ने Nia Jax, Shayna Baszler, Raquel Rodriguez और Zoey Stark को Fatal 5-Way मैच में हराया.
5. Ibrahim Al Hajjaj और The Miz दोनों ने मिलकर मार गिराया Grayson Waller को वालर के हमला करने के बाद “Miz TV” के चलते शो के दौरान.
6. एक और रोमांचक मैच में Logan Paul ने Rey Mysterio को हराकर जीत लिया यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप (United States Championship).
7. WWE वोमन्स चैंपियनशिप (WWE Women’s Champion) मैच में IYO SKY ने Bianca Belair को हराया. Bianca Belair इस मैच में बेशक हार गयी हो, परन्तु हम सभी ने देखा की कैसे चलते मैच के बिच में कैसे पहले तो Bayley ने Bianca पर हमला किया और जब इससे भी बात ना बनी तो फिर हमने देखा की अचानक कैसे Kairi Sane की रिंग में वापसी होती है और मैच का तख्ता पलट हो जाता है.
8. वही अगर देखा जाये तो Cody ने फिर से बहुत ही अच्छी और लाजवाब मैच देखने को मिला और Cody Rhodes ने हराया Damian Priest को. जबकि इस में Damian Priest की टीम Judgment Day के बाकी के सभी साथी जैसे-की Finn Bálor, JD McDonagh, और “Dirty” Dominik Mysterio सभी के सभी मिलकर रिंग के पास जा रहे थे अपने टीम के दोस्त Damian Priest को जीताने लेकिन अचानक से Jey Uso की एंट्री होती है और Jey ने आते ही Judgment Day के जो साथी आये थे मदद करने के लिए उन सभी पर तबाद-तोड़ superkicks बरसा देते है. आप इसे मदद कहो चाहे जो परन्तु Jey कि इस मदद के कारण कहो या वजह कहो पर जोभी हो Cody Rhodes ने हराया Damian Priest को.
9. आइये चलते है सबसे शानदार और जानदार मैच की तरफ जो होने वाला है अन-डिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चम्पिओशिप मैच Roman Reigns ने LA Knight के बिच में और देखते की इस मैच में कौन और कैसे जीता. अन-डिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चम्पिओशिप (Undisputed WWE Universal Champion) मैच में Roman Reigns ने LA Knight को हराया.
अधिक से अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये और subscribe कर लीजिये मेरे Blog Website को, ताकि इस ब्लॉग वेबसाइट (Blog Website) के माध्यम से हम आप सभी तक नयी नयी जानकारी पहुचा सके.